Breaking Newsउत्तराखंडक्राइम

हरिद्वार में सनसनीखेज मामला आया सामने, ACMO के ड्राइवर ने की लिव इन पार्टनर की हत्या, थाने में जाकर किया सरेंडर

A sensational case came to light in Haridwar, ACMO driver murdered his live-in partner, surrendered at the police station.

 संदेश डेस्क: हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से  सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ  भभूतावाला बाग में शुक्रवार सुबह एसीएमओ के ड्राइवर ने अपनी लिव इन पार्टनर लोहे की रॉड से पीटकर की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश पुजारी एसीएमओ दफ्तर में ड्राइवर का काम करता है। पिछले करीब 11 साल से शिवलोक कॉलोनी में रहने वाली पिंकी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पिंकी ब्यूटी पार्लर चलाती थी। और दोनों की आठ साल की एक बेटी भी है। पता चला है की मुकेश की पहली शादी भी हो चुकी है और उसकी पहली पत्नी से उसके दो बेटे हैं, जो अलग रहते हैं।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे मुकेश पिंकी के घर पहुंचा और पिंकी के अफेयर की बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गयी है बात इतनी बढ़ की गुस्से में उसने लोहे की रॉड से पिंकी पर हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मुकेश सीधे रानीपुर कोतवाली पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया और हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला और एएसपी सदर निशा यादव ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आरोपी से पूछताछ की। अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मुकेश को पिंकी के चरित्र पर शक था। इसी शक के चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था, और आशंका जताई जा रही है कि इसी शक ने हत्या जैसी गंभीर वारदात को जन्म दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आरोपी से पूछताछ के साथ-साथ घटना की गहन जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button