उत्तराखंड

Investment Festival: देवभूमि में 1 लाख करोड़ से अधिक निवेश के बाद सरकार करेगी जश्न, केंद्रीय मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि….

उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड सरकार की ओर से दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit 2023) के दौरान उद्योग समूहों के साथ हुए एमओयू अब जमीन पर उतर रहे हैं. इस आयोजन के बाद उत्तराखण्ड में अब तक एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश धरातल पर उतर चुका है. इसी मौके को एतिहासिक बनाने के लिए, राज्य सरकार की ओर से 19 जुलाई 2025 को रुद्रपुर में उत्तराखण्ड निवेश उत्सव (Investment Festival) आयोजित किया जा रहा है. देश में पहली बार किसी राज्य सरकार की ओर से, निवेश के उपरांत इस तरह के आयोजन के जरिए निवेश की असल स्थिति जनता के सामने रखी जा रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में दोपहर 12 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे. जिसमें उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में नए स्थापित उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद होंगे. इस आयोजन के जरिए राज्य सरकार उत्तराखण्ड में निवेश के माहौल को प्रोत्साहित करना चाहती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग समूहों के साथ जो भी निवेश संबंधित समझौते किए गए थे वो अब तेजी से धरातल पर उतर रहे हैं. इससे उत्तराखण्ड में रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं. हम उद्योग स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. मजबूत आधारभूत सुविधाएं, शांत वातावरण से उत्तराखण्ड निवेशकों की पसंद बनकर उभरा है.

देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के दौरान कुल 3,57,693 करोड़ के 1,779 एमओयू साइन किए गए थे. जिससे राज्य में 81,327 नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. इन एमओयू के आधार पर राज्य में अब तक एक लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग हो चुकी है. दिसंबर 2023 में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबकि समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था.

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के दौरान ऊर्जा क्षेत्र में कुल 1,03,459 करोड़ के 157 एमओयू (रोजगार 8,472) में ग्राउंडिंग 40,341 करोड़ हुई. उद्योग में कुल 78,448 करोड़ के 658 एमओयू, (रोजगार 44,663) में ग्राउंडिंग 34,086 करोड़. आवास क्षेत्र में कुल 41,947 करोड़ के 125 एमओयू, (रोजगार 5,172) में ग्राउंडिंग 10,055 करोड़. इसी के साथ पर्यटन क्षेत्र में कुल 47,646 करोड़ के 437 एमओयू, (रोजगार 4694) में ग्राउंडिंग 8,635 करोड़ हुई. उच्च शिक्षा में कुल 6,675 करोड़ के 28 एमओयू, (रोजगार 4428) में ग्राउंडिंग 5,116 करोड़. अन्य क्षेत्रों में कुल 79,518 करोड़ के 374 एमओयू, (रोजगार 13898) में ग्राउंडिंग 3292 करोड़ हुई.

Related Articles

Back to top button