“आई लव मोहम्मद” विवाद पर CM धामी का बयान, कहा- धार्मिक लगाव की आड़ में उपद्रव बर्दाश्त नहीं
CM Dhami's statement on I Love Mohammed controversy, said- disturbance under the guise of religious attachment will not be tolerated

देहरादून: देहरादून में सोमवार देर रात समुदाय विशेष के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने कि कोशिश की गई। जिसको काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी भी चलाई गई। तो वहीं अब उपद्रव की कोशिश करने वालों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सख्त प्रतिक्रिया दी है। सीएम धामी ने मामले को अशांति और उपद्रव पैदा करने की सोची समझी साजिश करार दिया। सीएम ने चेतावनी दी कि उपद्रव पैदा करने वालों पर दंगा विरोधी कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें सोमवार रात देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों की भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई। भीड़ पटेल नगर के लालपुल पर इकट्ठा हुई और धर्म संबंधी नारेबाजी कर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास किया। भीड़ ने सड़क जाम करने की भी कोशिश की। लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पाया और लाठियां फटकार कर भीड़ को मौके से खदेड़ा। इसके बाद शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इस पूरे मामले पर सीएम धामी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। सीएम धामी ने कहा, यह केवल त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच में अशांति और उपद्रव पैदा करने की सोची समझी साजिश है। इसके पीछे वह ताकतें हैं, जो आज मजबूत होते भारत को नहीं देख पा रही हैं, एक भारत श्रेष्ठ भारत का समर्थन नहीं करती हैं और तुष्टिकरण की राजनीति पर आश्रित हैं। ऐसी ताकतें लगातार अशांति और दंगा करवाने का लगातार प्रयास कर रही हैं, समाज में जहर घोलने का काम कर रही हैं। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में इस प्रकार की अराजकता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अराजक तत्वों के लिए सरकार ने सख्त दंगा विरोधी कानून बनाया है। सरकार, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले दंगाईयों से ही नुकसान की भरपाई कराएगी।