Breaking Newsउत्तराखंडदेशराज्य

उत्तरकाशी में भारी तबाही : कुदरत के कहर से मची चीख पुकार, बह गए गांव के गांव

Uttarakashi cloud burst: पानी के इस सैलाब ने कई परिवार निगले, घर तबाह किए, धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है।

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के धराली के लिए मंगलवार का दिन अमंगल लेकर आया। बादल फटने से खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आ गई। डीएम प्रशांत आर्य ने बताया की धराली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है। पानी के इस सैलाब में कई गांव के गांव प्रभावित हुए हैं। पानी अपनी ओर आता देख लोगों में चीख पुकार मच गई। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकाने ध्वस्त हो चुकी हैं। हादसे के बाद तबाही के कई वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आपदा कितनी बड़ी और विकराल है।

हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि कई लोगों के दबे होने की खबर है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव की खीरगंगा में मंगलवार को अचानक बादल फटने से खीरगंगा में आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी।

हर्षिल में सेना के कैंप के पास तेलगाड़ नाला भी उफान पर आया। सेना का बेस कैंप और हेलीपैड तबाह। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, गंगोत्री हाईवे भी बंद हो गया है।

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने भारत सरकार को दो एमआई और एक चिनूक हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य के लिए देने का अनुरोध किया है।

 

Related Articles

Back to top button