उत्तराखंड
राजधानी में हो रहे अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण की नज़र, सील किये गए निर्माण
Authority keeps an eye on illegal constructions taking place in the capital, constructions sealed

देहरादून: राजधानी में लगातार बढ़ते अवैध कब्जों और निर्माणों पर कार्यवाही का दौर लगातार जारी है। प्राधिकरण युद्ध स्तर कार्यवाही कर रहा है और पहाड़ों की गला घोंटने वाले इस अवैध निर्माण पर लगातार रोक लगाई जा रही हैं। हाल ही में प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, विभिन्न स्थानों पित्थूवाला,व मसूरी में किये जा रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये सीलिंग की कार्यवाही की गयी।

जहूर द्वारा पित्थूवाला देहरादून में अवैध रूप से किये जा रहे व्यवसायिक निर्माण को संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी कार्यवाही में सहायक अभियन्ता विजय सिंह रावत अवर अभि0 जितेन्द्र सिंह सुपरवाईजर राकेश मौके पर मौजूद रहे।
सुभम व दिवान सिंह आदि द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग में किये जा रहे अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही करते हुये सील किया गया हैं। उक्त कार्यवाही के आदेश दिए गए है।