उत्तराखंडक्राइमराज्य

सामा-मुनस्यारी मार्ग पर भालू के हमले में साइकिल सवार पोस्टमास्टर की मृत्यु, SDRF ने किया शव बरामद

A youth riding a bicycle died in a bear attack on Sama-Munsiyari road, SDRF recovered the body.

जनपद बागेश्वर: आज जिला नियंत्रण कक्ष बागेश्वर के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सामा-मुनस्यारी मार्ग पर एक लड़का साइकिल से खाई में गिर गया है।उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट कपकोट से उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि यश शर्मा जिसकी  उम्र 20 वर्ष है, जो की महेंद्रगढ़ पानीपत हरियाणा का निवासी हैं। जो कि वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था। वह आज सुबह डाक लेकर साइकिल से जा रहा था, इसी दौरान एक जंगली भालू उसके पीछे लग गया, जिससे घबराकर उसकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और वह गहरी खाई में गिर गया। गिरने के पश्चात भालू द्वारा उस पर हमला कर दिया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

SDRF टीम द्वारा खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक लाया गया। शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

 

Related Articles

Back to top button