उत्तराखंड

अवैध प्लॉटिंग पर चला mdda का बुलडोजर, पुरकुल में लगभग 150 बिघा में की जा प्लॉटिंग को किया ध्वस्त

MDDA's bulldozer runs on illegal plotting, plots being done in about 150 bighas in Purkul are demolished.

प्राधिकरण द्वारा मसूरी रोड पुरकुल में विभिन्न स्थानों पर लगभग 150 बिघा में अवैध रूप से की जा प्लॉटिंग को ध्वस्त किया

देहरादून: देहरादून के मसूरी रोड स्तिथ पुरकुल में बिना अनुमति और नियमों के विरुद्ध चल रही प्लाटिंग में
मसूरी रोड के पुरकुल गांव में विक्रम सिंह, द्वारा लगभग 40 से 50 बिघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिसे एमडीडीए की टीम ने रोकते हुए जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा एक अन्य प्रकरण में मसूरी रोड के पास, पुरकुल गांव में राज सेठी द्वारा लगभग 100 बिघा भूमि को समतल कर प्लाटिंग की जा रही थी, जहां भी प्राधिकरण ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया।

कार्यवाही में सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, अवर अभियंता उमेश वर्मा, सुपरवाइजर सत्यनारायण भट्ट तथा पुलिस बल की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button