उत्तराखंडराज्य

एक बार फिर बदला उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़, तीन दिनों तक गर्मी करेगी परेशान

Once again the weather has changed in Uttarakhand, heat will trouble you for three days

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम पल पल में रंग बदल रहा है, कभी बारिश तो कभी गर्मी सितम ढा रही है।  मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 16 मई को एक बार फिर प्रदेशभर में मौसम बदलने के आसार हैं।मई के शुरुआती दो सप्ताह में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने से गर्मी से बड़ी राहत मिली। सोमवार को मौसम खुला तो गर्मी अब अपने तेवर दिखाने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 15 मई तक प्रदेशभर में चटक धूप खिलने से तपिश परेशान कर सकती है।सोमवार को सुबह से मैदानी इलाकों में धूप खिली तो तापमान में बढ़ोतरी होने लगी। दिन चढ़ने के साथ तपिश बढ़ने लगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 16 मई को एक बार फिर प्रदेशभर में मौसम बदलने के आसार हैं।इस दिन प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि, मैदानी इलाकों में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा। मौसम के बदले पैटर्न की वजह से इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button